Share Market News : शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। पिछले हफ्ते की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए दोनों प्रमुख इंडेक्स (Sensex और Nifty) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 400 अंक से ज्यादा उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इस दौरान आईटी सेक्टर के लार्ज कैप शेयरों ने गदर मचा दिया।
सेंसेक्स ने लगाई 480 अंकों की छलांग
बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही, सेंसेक्स 83,198 पर खुला, लेकिन देखते ही देखते इसमें जबरदस्त तेजी आई। सेंसेक्स 480 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 83,695.96 पर पहुंच गया। निफ्टी भी अपने पिछले बंद 25,492 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 25,503 पर खुला और फिर 150 अंक उछलकर 25,641 पर कारोबार करने लगा।
इन 10 शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी
आज के कारोबार में आईटी शेयरों का बोलबाला रहा। बीएसई लार्जकैप में Infosys (2.60%), HCL Tech (1.90%) और TCS (1.50%) के शेयर तेजी से भागे।
मिडकैप कैटेगरी में नेशनल एल्युमिनियम (7.42%), Nykaa (5.96%), Emcure (5.80%) और UnoMinda (5%) के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। वहीं, स्मॉलकैप में Gallantt (15%), KRSNAA (14%) और Lumax Tech (13.50%) के शेयरों ने जबरदस्त उछाल भरा।
1538 शेयर हरे निशान में खुले
सोमवार को कुल 1538 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ग्रीन जोन में खुले, जबकि 1029 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। 222 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। Asian Paints, L&T, Jio Financial और Reliance Industries के शेयर भी तेजी में रहे, जबकि Trent, Apollo Hospitals और Maruti Suzuki में गिरावट देखी गई।
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।)
मुख्य बातें (Key Points):
- शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी, सेंसेक्स 480 अंक चढ़कर 83,695 पर पहुंचा।
- आईटी सेक्टर के शेयरों (Infosys, TCS, HCL) में जबरदस्त उछाल देखा गया।
- स्मॉलकैप में Gallantt का शेयर 15% और KRSNAA का 14% तक भागा।
- 1538 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 1029 में गिरावट रही।






