Ethiopia News: इथियोपिया के अम्हारा प्रांत में संघीय सुरक्षाबलों और स्थानीय मिलिशिया लड़ाकों के बीच हिंसक झड़प जारी है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौजूदा खराब हालत को देखते हुए इथियोपिया की संघीय सरकार ने अम्हारा क्षेत्र में शुक्रवार (4 अगस्त) को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी. सरकार के इस फैसले से पहले देश के उप-प्रधानमंत्री डेमेके मेकोन ने कहा था कि ‘तनावपूर्ण स्थिति और गंभीर रूप लेती जा रही है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को इस फैसले की घोषणा की, जब क्षेत्र के नेता ने कहा कि नियमित कानून प्रवर्तन अब हिंसा को रोकने में सक्षम नहीं है. हालांकि पीएम ऑफिस की तरफ से जारी बयान में यह नहीं बताया गया कि यह केवल अम्हारा में लागू होगा या पूरे देश में. सरकार की तरफ से की गई घोषणा में कहा गया कि इस गतिविधि से राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक शांति पर खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
उप-प्रधानमंत्री ने किया था शांति का आह्वान
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में इथियोपिया के दूसरी सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत में फानो मिलिशिया और इथियोपियाई राष्ट्रीय रक्षा बल (ईएनडीएफ) के बीच हिंसक झड़प तेज हो गई, जिससे संकट की स्थिति पैदा हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सरकार ने ‘फानो’ के रूप में पहचाने जाने वाले मिलिशिया को हथियार डालने पर मजबूर करने का प्रयास किया था. जिसके बाद तनाव भड़क गया.
आपातकाल की घोषणा किए जाने से पहले उप-प्रधानमंत्री ने बुधवार को शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत का आह्वान किया था. हालांकि उनके आह्वान का बहुत असर देखने को नहीं मिला. जिसके बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा.
सेना की टुकड़ी पर हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मिलिशिया सदस्यों ने सेना की इकाइयों पर जमकर हमले किए. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कई मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. जिससे पिछले कई घंटों से आवाजाही बाधित है. फिलहाल तनाव को देखते हुए दो लोकप्रिय पर्यटक शहरों लालिबेला और गोंदर के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. हिंसा को रोकने के लिए प्रांत में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.