इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली Alphabet के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Sundar Pichai को पिछले वर्ष लगभग 22.6 करोड़ डॉलर (लगभग 1,850 करोड़ रुपये) का कुल सैलरी पैकेज मिला है। यह कंपनी के एंप्लॉयीज की एवरेज सैलरी से 800 गुना से अधिक है।
कंपनी ने एक फाइलिंग में बताया है कि Pichai के कंपनसेशन में लगभग 21.9 करोड़ डॉलर (लगभग 1,800 करोड़ रुपये) के स्टॉक अवॉर्ड्स शामिल थे। पिछले कुछ महीनों में Alphabet ने दुनिया भर में अपने कार्यालयों में छंटनी की है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में 12,000 वर्कर्स को बाहर करने की जानकारी दी थी। यह इसकी कुल वर्कफोर्स का लगभग 6 प्रतिशत है। कंपनी की ओर से छंटनी किए जाने से बहुत से वर्कर्स नाराज हैं। इस महीने की शुरुआत में Alphabet के लंदन के ऑफिस में सैंकड़ों वर्कर्स ने छंटनी को लेकर विवाद के बाद वॉकआउट किया था। मार्च में कंपनी के ज्यूरिख के ऑफिस से भी 200 से अधिक वर्कर्स की छंटनी के बाद वर्कर्स ने इसी तरह विरोध जताया था।
टेक सेक्टर की बहुत सी कंपनियों ने प्रॉफिट घटने के कारण अपने खर्च को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों में छंटनी जैसे कदम उठाए हैं। इनमें माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter और सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft शामिल हैं। महामारी के दौरान टेक कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ा था और इसका असर उनके वैल्यूएशंस पर भी दिखा था। इसके बाद से इन्फ्लेशन और इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी से इन कंपनियों के वैल्यूएशंस में काफी गिरावट आई है।
भारत में Google पर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ( CCI) के ऑर्डर का उल्लंघन करने और वैकल्पिक बिलिंग सिस्टम को चुनने वाले ऐप डिवेलपर्स से 11-26 प्रतिशत तक कमीशन वसूलने का आरोप लगा है। अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (ADIF) ने CCI सहित अथॉरिटीज से इस मामले को देखने और यह सुनिश्चित करने का निवेदन किया था कि गूगल इस ऑर्डर का पूरी तरह पालन करे। देश में 60 करोड़ स्मार्टफोन्स में से लगभग 97 प्रतिशत एंड्रॉयड पर चलते हैं। CCI ने गूगल को चलाने वाली अमेरिकी कंपनी Alphabet पर एंड्रॉयड के मार्केट में अपनी दबदबे वाली स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में लगभग 16.1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था। CCI ने कंपनी को देश में अपने एंड्रॉयड सिस्टम की मार्केटिंग के तरीके में बदलाव करने को भी कहा था।