इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. ये इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं. इसके ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट अमर सिंह चमकीला की कहानी दिखाई जा रही है, जिसकी हत्या कर दी गई थी. हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज ने दिल्ली हाईकोर्ट को कहा कि, वो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग फिल्म अमर सिंह चमकीला से होने वाले मुनाफे का 50 फीसदी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) को देगी.
फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. ऐसे में कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए रिलायंस को कमिटमेंट्स पूरा करने के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में Barandbench डॉट कॉम नाम की वेबसाइट में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, कोर्ट टी-सीरीज की एक एप्लीकेशन पर विचार कर रहा था. इसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट की ओर से रिलीज की जाने वाली फिल्मों को रोकने की बात कही गई थी. एग्रीमेंट में कहा गया है कि, रिलायंस जब तक लोन नहीं चुकाता, तब तक उनकी तरफ से रिलीज की जाने वाली सभी फिल्मों के रेवेन्यू से टी-सीरीज को भी कुछ हिस्सा मिलेगा. टी-सीरीज ने ये भी तर्क दिया कि, रिलायंस 60,23,73,358 की बकाया राशि चुकाने में विफल रहा है, जो 16 नवंबर, 2023 तक हो गया था.
इसके तहत जो निर्देश कोर्ट की तरफ से रिलायंस को दिए गए हैं, उसमें- लाइसेंस फीस से 2 फीसदी का फिक्स कमीशन शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स से रिलायंस को मिलने वाली आखिरी किश्त से काटा जाएगा. साथ ही अमर सिंह चमकीला फिल्म से होने वाले मुनाफे का 50 फीसदी भी दिया जाएगा. दरअसल कोर्ट से अमर सिंह ‘चमकीला’ समेत ऐसी किसी भी फिल्म को रिलीज करने से रोकने की मांग की थी. उनका कहना था कि, जबतक पूरे पैसे चुकाए नहीं जाते, तब तक इसे रोका जाए. हालांकि, अब फिल्म पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, 12 अप्रैल को ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. कोर्ट ने रिलायंस और टी-सीरीज के बीच समझौता करवा दिया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट के दिए आदेश का पालन करना होगा.