उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर ने सुलतानपुर लोधी रेलवे स्टेशन का किया दौरा

0
news

सुल्तानपुर लोधी (The News Air): उत्तर रेलवे के जीएम ने कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। बता दें कि उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधुरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधों की जांच करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नल इंस्टालिग, सभी तरह की फिटिंग, टीसीएस देखा और अन्य समस्याओं के संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा जहां मेंटेनेंस की आवश्यकता है, वहां काम हो जाएगा।

उन्होंने सफाई प्रबंधों का जायजा लिया और अंडर ब्रिज के चलते घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता प्रकट की और इन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मां वैष्णो देवी के लिए जाने वाली ट्रेन का इंटरमीडिएट स्टॉप सुल्तानपुर लोधी में रखने के लिए भी विचार किए जाने की बात कही।

इस दौरान राइस मिलर्ज एसोसीएशन सुल्तानपुर लोधी के वफद ने उन्हें मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की सुल्तानपुर लोधी में माल ढोने के लिए नए ट्रैक का निर्माण करवाया जाए। पिछले लंबे समय से यहां पर ट्रैक था, इलाके की लगभग 15 राइस मिलस का चावल एवं समूह दाना मंडीयों अनाज यहां से लोड होता था, जिससे लोगों को बहुत फायदा मिल रहा था परंतु 550वें में प्रकाश पर्व पर उसे हटा दिया गया। अब 25 से 30 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments