क्राइम सीरियल की तरह इस मामले में भी नाबालिग को रात में एक अनजान नंबर से फोन कॉल आता है जिसके बाद नाबालिग अपने घर से गायब हो जाती है. अगले दिन यानी आज संदिग्ध परीस्थिति में 14 साल की नाबालिग युवती का शव उसी के घर के पास मिला है. परिजनों के मुताबिक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है.
एक अंजान फोन कॉल और संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिक युवती की मौत, झारखंड के साहिबगंज जिले की बरहेट थाना क्षेत्र में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया है. पुलिस को आशंका है की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती का शव फंदे से लटकता मिला है.
इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है की मृतक नाबालिक के शरीर पर एक युवक का नाम मेहंदी से लिखा हुआ मिला है. कहा जा रहा है की देर रात अनजान फोन आने के बाद नाबालिग युवती घर से बाहर गई थी, फिर सुबह घर लौट कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के लिए ये गुत्थी किसी पहेली सी बन गई है.
रात में आया था अंजान कॉल
क्राइम सीरियल की तरह इस मामले में भी नाबालिग को रात में एक अनजान नंबर से फोन कॉल आता है जिसके बाद नाबालिग अपने घर से गायब हो जाती है. अगले दिन यानी आज संदिग्ध परीस्थिति में 14 साल की नाबालिग युवती का शव उसी के घर के पास मिला है. परिजनों के मुताबिक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. उसी घटना से आहत होकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया है.
हाथ में मेहंदी से लिखा एक नाम
मृतक नाबालिग के परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात 8 से 9 बजे के बीच उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान कॉल आया, इसके बाद युवती घर से निकल गई. काफी देर होने के बाद भी जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो उसके परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन पूरी रात नाबालिग युवती का कुछ पता नहीं चला. इसी बीच आज यानी शुक्रवार की सुबह नाबालिग एकाएक अपने घर आई फिर जब तक लोग युवती से उसके रात भर बाहर रहने की बात के बारे में पूछते, इससे पहले ही वह घर के एक दूसरे कमरे में चली गई जहां उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.