बीकानेर 15 फरवरी (The News Air) राजस्थान में महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच आज राजस्थान के बीकानेर और कोटा से दो ऐसे ही मामले सामने आए हैं। जिनमें दो अलग-अलग छात्राओं के साथ गैंगरेप हुआ है। जिन्होंने यह गैंगरेप किया वह कोई बदमाशी नहीं बल्कि पीड़िताओं के ही परिचित है।
कोटा में गैंगरेप : पहला मामला कोटा के कुल्हाड़ी इलाके में लैंडमार्क सिटी क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने एक फ्लैट में दबिश देकर गैंगरेप के मामले में चार युवकों को पकड़ा है। आरोप है कि इन्होंने किसी छात्रा के साथ गैंगरेप किया था। हालांकि अभी पुलिस ने मामले में खुलासा नहीं किया है।
स्कूल छोड़ने के बहाने से बलात्कार : वही दूसरा मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है। जहां 15 साल की नाबालिग दरिंदगी का शिकार हुई। दरअसल नाबालिग दोपहर के समय लंच करने के लिए अपने घर पर आ रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसे कहा कि वह उसे बाइक पर स्कूल छोड़ देगा।
सुनसान जगह ले जाकर किया रेप : पीड़िता उसकी बातों में आ गई और उसके साथ बाइक पर बैठ गई। आरोपी युवक उसे अपने साथ एक सुनसान जगह पर लेकर चला गया। जहां दो लोग पहले से ही मौजूद थे। इन सभी ने नाबालिग के साथ रेप किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।