‘कांग्रेस के सारे खाते फ्रीज’, IT विभाग ने मांगी 210 करोड़ की वसूली

0
AJAYA

नई दिल्ली, 16 फरवरी  (The News Air) कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को आरोप लगाया कि आयकर विभाग ने उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है।आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

ANI के मुताबिक, माकन ने कहा ”इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से ₹210 करोड़ की वसूली मांगी। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव घोषणा से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है”।

कांग्रेस के पास पैसे की कमी : माकन संवाददाता सम्मेलन में कहा ”फिलहाल हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। सब कुछ प्रभावित होगा, न केवल न्याय यात्रा बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी”। उन्होंने कहा कि पार्टी को गुरुवार को सूचित किया गया कि बैंक पार्टी द्वारा जारी चेक को एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं। हमने हाल में जो पैसे ऑनलाइन फंडिंग के जरिए जमा किए थे, उस अकाउंट को भी सील कर दिया गया है। उस अकाउंट में करीब 25 करोड़ रुपये थे। इनमें से 95 फीसदी रुपये 100 से कम है।

अजय माकन का बीजेपी पर हमला : कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बीजेपी पर हमला करते हुए बोला कि चुनावी बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद तो बीजेपी के खाते सील होने चाहिए। इनकम टैक्स ने उस पैसे पर तालाबंदी कर दी है, जो पैसा कार्यकर्ताओं ने चंदा और सदस्यता अभियान चला कर जमा किया था।

मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर- मल्लिकार्जुन खड़गे : कांग्रेस के खाते सीज होने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए है। ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है। भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा।

इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें। हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे। “

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments