Chhattisgarh CM Announcement: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है।हर कोई आजादी का त्योहार मना रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रायपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। जिसमें महिला सुरक्षा, छात्रों के लिए फ्री बस सेवा को लेकर बड़ी घोषणाएं की।
महिलाओं के लिए की घोषणा
सीएम बघेल ने कहा,कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा। विद्यार्थियों को FREE बस सुविधा का एलान करते हुए सीएम ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
इन्हें दिया जाएगा कृषि का दर्जा
वहीं रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन पर सीएम ने कहा कि मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मैं घोषणा करता हूं कि छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा दिया जायेगा।इसके साथ ही रोजगार सृजन के लिए ‘‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’’ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुक्कुटपालन को प्रोत्साहित करने नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने के उद्देश्य से मैं छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना” प्रारंभ किये जाने की घोषणा करता हूं। इस योजना के अंतर्गत कुक्कुट पालकों को सब्सिडी तथा वाणिज्यिक दर के स्थान पर रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराया जायेगा।
नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का किया ऐलान
11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का भी एलान किया। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं। इसके लिये हर विकासखंड मुख्यालय में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी।
सामुदायिक संगठकों को सौगात
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ने सामुदायिक संगठकों के मानदेय में 20% बढ़ोत्तरी का एलान भी किया। उन्होंने कहा कि शहरी आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठकों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उनके मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मैं घोषणा करता हूं।