लुधियाना 31 दिसंबर (The News Air) पंजाब के लुधियाना में आज की रात खास होने वाली है, क्योंकि मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। यह इवेंट लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत शाम 6 बजे से होगी।
दस्तार कैंप: शो का खास आकर्षण : इस शो की खासियत सिर्फ दिलजीत दोसांझ का लाइव परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि एक अनोखा फ्री दस्तार सजाने का कैंप भी है। इस कैंप का आयोजन दिलजीत दोसांझ की प्रबंधन टीम के प्रमुख गुरप्रताप सिंह कंग द्वारा किया जा रहा है।
यह कैंप सिख धर्म और पंजाब की संस्कृति को सम्मानित करने की दिलजीत की खास पहल है। इसमें बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दस्तार सजाने की विशेष व्यवस्था की गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है।
ग्रैंड फिनाले: धमाकेदार परफॉर्मेंस की तैयारी : ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर की यह आखिरी रात दिलजीत दोसांझ के फैन्स के लिए यादगार बनने जा रही है। आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। साथ ही, कार्यक्रम में पंजाबी संस्कृति और सिख परंपराओं का शानदार प्रदर्शन होगा।
दिलजीत दोसांझ की यह पहल शिक्षा, संस्कार और अपनी धरती की संस्कृति को बढ़ावा देने के उनके संकल्प को दर्शाती है।