America: अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे से एक बड़ी भूल हो गई, जिसका उन्हें तुरंत एहसास हो गया. दरअसल, काराइन जीन-पियरे की जुबान फिसल गई और उन्होंने गलती से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को ‘प्रेसीडेंट ओबामा कह दिया. हालांकि, जीन ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली और माफी भी मांग ली, लेकिन तब तक पूरी घटना लाइव टीवी पर कैद हो गयी थी.
बताते चलें कि व्हाइट हाउस की तरफ से प्रतिदिन मीडिया को अलग-अलग मुद्दों पर ब्रीफ किया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग चल रही थी. हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे विश्व बैंक के नए अध्यक्ष को लेकर मीडिया को बता रहीं थीं. इसी दौरान गलती से उनकी जुबान फिसल गई और उनसे बड़ी भूल हो गयी.
तुरंत हो गया अपनी गलती का एहसास
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जीन-पियरे ने कहा कि जैसा कि आप सभी ने लगभग एक घंटा पहले देखा, राष्ट्रपति ओबामा ने घोषणा की, माफ करें, राष्ट्रपति बाइडन. इस दौरान जीन को अपनी गलती का एहसास हो गया था. जीन की बातें सुन वहां मौजूद पत्रकार भी हैरत में पड़ गए. जुबान फिसलने के बाद काराइन ने कहा कि हां, अब यह खबर है. मुझे पता है, हम आगे नहीं पीछे जा रहे हैं. हमें आगे बढ़ना होगा.
अपनी भूल को तत्काल सुधारने के बाद पियरे ने कहा कि अमेरिका ने अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में नामित किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वयं कहा कि अजय बंगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट रूप से सुसज्जित हैं. वह एक मशहूर बिजनेस सीईओ रहे हैं, जिन्होंने विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार और निवेश लाने वाली कंपनियों का प्रबंधन किया है.