संगरूर/अमृतसर (The News Air) पंजाब के संगरूर में कंज्यूमर कोर्ट के पूर्व जज ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उन्होंने तरनतारन के पूर्व SSP गुरकिरपाल सिंह और को-ऑपरेटिव बैंक के एक कर्मचारी अमन शर्मा का नाम लिखा है। पुलिस ने पूर्व एसएसपी और बैंक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूर्व जज की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के साथ पूर्व जज का पैसों का लेन-देन था। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या सुबह 4 बजे के करीब की गई। हजूर साहिब की तरफ से आ रही ट्रेन के पायलट ने जानकारी दी कि किसी व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या की है। जब पुलिस लाश की शिनाख्त के लिए गई तो मृतक की जेब से पहचान पत्र और सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में लिखे दो नाम
सुसाइड नोट में दो नाम सामने आए हैं। जिसमें से एक पूर्व SSP गुरकिरपाल सिंह और को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी अमन शर्मा का है। इनका मृतक के साथ पैसों का लेनदेन था। यह दोनों ही उसे पैसों को लेकर परेशान कर रहे थे। जिसके बाद मृतक ने सुसाइड करने का फैसला लिया।
शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू
पुलिस ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पत्नी व डॉक्टर के बयानों के आधार पर कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।