Kisan Morcha Protest : लुधियाना (Ludhiana) में किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से सख्त रुख अपनाया गया है। किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha) की बैठक आज मालवा कॉलेज (Malwa College) के पास फिरोजपुर रोड (Ferozepur Road) स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा (Gurudwara Singh Sabha) में आयोजित की गई, जिसमें सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) और दिलबाग सिंह गिल (Dilbagh Singh Gill) समेत कई प्रमुख किसान नेता शामिल हुए। करीब तीन घंटे चली इस अहम बैठक में किसान नेताओं ने आगामी रणनीति की घोषणा करते हुए साफ कहा कि अब सरकार को जवाब मिलेगा।
पंधेर ने ऐलान किया कि 11 अप्रैल को विधायक लाडी ढोंस (Laddi Dhons) के घर के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लाडी ढोंस ने किसानों के साथ बदसलूकी की, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पंजाब के सभी किसानों और मजदूरों से इस घेराव में शामिल होने की अपील की।
पंधेर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार जानबूझकर टकराव की स्थिति बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमन अरोड़ा (Aman Arora) अपने वर्करों से किसानों के खिलाफ नारेबाजी करवाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने डीजीपी (DGP) से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के साथ एकता को बनाए रखने के लिए पंधेर ने कहा कि उन्हें पहले भी पत्र लिखा गया था और अब फिर से पत्र लिखकर एकजुट संघर्ष की बात की जाएगी। उनका कहना है कि किसान आंदोलन को और अधिक संगठित करने के लिए सभी पंथक और किसान ताकतों को एक मंच पर लाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीधा जवाब देते हुए पंधेर ने कहा कि उन्होंने किसानों से दुश्मनी मोल ली है और अब उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों का घेराव होगा और उनसे जवाबतलबी की जाएगी।
पंधेर ने खास तौर पर अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने सरकार बनने से पहले MSP (Minimum Support Price) की गारंटी की बात की थी, अब उनसे भी यह सवाल पूछा जाएगा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिला।
किसानों के साथ हुई ज्यादती पर पंधेर ने गुस्सा जताते हुए पूछा कि एसएचओ हरप्रीत सिंह (SHO Harpreet Singh) के खिलाफ अभी तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज हुई, जिसने किसानों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही जिन आप नेताओं के घरों से आंदोलनकारी किसानों की ट्रॉलियां बरामद हुईं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
उन्होंने गुरलाल सिंह घनौर (Gurlal Singh Ghanaur) पर भी ट्रैक्टर और ट्रॉलियां चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए और सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने बताया कि अब अगली बैठक 16 अप्रैल को की जाएगी, जिसमें आगामी संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी।