Panjab University Protest : चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सीनेट चुनाव की तारीख के ऐलान की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया है। छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। वहीं, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं और वे भी यूनिवर्सिटी की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बवाल के चलते मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर की सारी सड़कें जाम हो गई हैं।
छात्रों ने तोड़ा PGI के सामने वाला गेट
प्रदर्शनकारी छात्रों ने PGI के सामने यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 को तोड़ दिया। उन्हें रोकने के लिए चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद गेट पर चढ़ गईं, लेकिन छात्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने वालों पर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि, अब गेट पूरी तरह खुल चुका है और निहंगों समेत कई प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी के अंदर दाखिल हो गए हैं।
बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में घुसे किसान
उधर, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर फेज 6 में किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए हैं और वे PU की तरफ बढ़ रहे हैं। किसान नेता बलवीर राजेवाल ने सवाल उठाया कि मोहाली में हरियाणा पुलिस क्यों तैनात की गई थी?
पूरे शहर में 12 जगह नाकाबंदी
चंडीगढ़ में घुसने से रोके जाने पर निहंग YPS चौक, मोहाली की तरफ बढ़ गए हैं। पुलिस ने संभावित जाम को देखते हुए चौक को चारों तरफ से बंद कर दिया है और पूरे शहर में 12 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। सुरक्षा के लिए 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं।
PU में दो दिन की छुट्टी
छात्रों के इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में आज (10 नवंबर) और कल, दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सिर्फ जरूरी काम वालों को ही आईडी देखकर एंट्री दी जा रही है।
मुख्य बातें (Key Points):
- पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की मांग पर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
- छात्रों ने PGI के सामने वाला गेट नंबर 1 तोड़ दिया, SSP ने रोकने की कोशिश की।
- मोहाली बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़े और चंडीगढ़ में दाखिल हो गए।
- यूनिवर्सिटी में दो दिन की छुट्टी है और शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।








