मलोट (The News Air) पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका गिद्दड़बाहा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लंबी फाटक पर मांगों को लेकर किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। धरना दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक लगाया गया। जिसके चलते विभिन्न रूटों पर चलने वाली 5 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
महासचिव गुरभगत सिंह भलाईआना ने संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से यह दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक लगाया गया। यह धरना बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से खराब हुई फसलों के नुकसान की पूर्ति के लिए लगाया गया। उन्होंने बताया कि एक ओर तो किसानों की फसलों का बुरी तरह नुकसान हो गया है।
किसानों की मुख्य मांगों में ये शामिल
दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के रेट में कटौती करके किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार का गेहूं के रेट में कटौती करने का फैसला तुरंत वापस लिया जाए। बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के कारण किसानों की फसल के हुए नुकसान की अदायगी जल्द की जाए।
15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की अदायगी सिर्फ 5 एकड़ तक ही करने की बेतुकी किसान विरोधी शर्त वापस ली जाए, निश्चित हुए सरकारी समर्थन मूल्य के अनुसार कटौती के लिए पूरी गेहूं व अन्य फसलों की निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाई जाए।
कौन-कौनसी ट्रेनें हुईं प्रभावित
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से गिद्दड़बाहा के लंबी फाटक पर लगाए गए धरने के दौरान 5 ट्रेने प्रभावित हुईं। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक जेके चड्ढ़ा एवं मोहन लाल मीना ने बताया कि अंबाला से श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर से अंबाला, श्रीगंगानगर से अंबाला अगेन, श्रीगंगानगर से श्री नांदेड साहिब एवं फाजिल्का से बठिंडा वाया अबोहर आदि ट्रेनें प्रभावित हुईं।






