किसान संगठन के नेता ने किया ऐलान, इस दिन पंजाब बंद की दी कॉल

0
Swaran Singh Pandher

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (The News Air)  किसान संगठन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने रेल रोको के बाद नया ऐलान किया है। उन्होंने 30 दिसम्बर को पंजाब बंद की कॉल दी है जिसका ऐलान सरवन पंधेर सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है। उन्होंने इस दौरान पंजाब वासियों से अपील की है कि 30 दिसम्बर को पंजाब बंद रहेगा जिसके चलते उन्होंने पंजाबियों को निमंत्रण दिया कि उस दिन सभी पंजाबी उनका समर्थन करें। पंधेर ने कहा कि इस दिन एमरजेंसी सेवाएँ छोड़कर पूरा पंजाब बंद किया जाएगा। किसान संगठन के नेता पंधेर ने कहा कि आगे कौन-कौन और क्या-क्या बंद रहेगा यह दोनों फार्म फ़ैसला लेकर अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे। वहीं बता दें कि इस दिन छुट्टियों के चलते स्कूल व टीचर को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन दफ्तर व अन्य गंतव्य की ओर जाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। 30 दिसम्बर को लोग सोच-समझकर घर से बाहर निकले नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि दोनों फार्म ने निमंत्रण दिया है कि अगर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मोहब्बत है, प्यार है, अगर किसान मज़दूर अपनी ज़मीन बचाना चाहते है, पंजाब का अस्तित्व, पंजाब की खेत, मंडी बचाना चाहते हैं तो पंजाब बंद में शामिल हो जाएँ। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने पिछले आंदोलन में साथ रहे थे इस बार भी साथ रहेंगे।

उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि पंजाब में जितने दुकानदार भाईचारा है वह सब किसानों से चलता है। उन्होंने कहा कि दुकानें खेतीबाड़ी से चलती हैं। खेत में अगर फ़सल अच्छी होगी तो पैसा मिलेगा। वह पैसा मज़दूर को मिलेगा जो आपकी दुकानों पर जाकर ख़र्च करेगा। इस तरह दुकानें किसानों से चलती है।

किसान नेता सरवन पंधेर ने सभी धार्मिक संस्थाओं को सहयोग देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुलाजिम फ्रंट की ट्रेड यूनियन की बैठक बुलाएंगे उनसे सहयोग की मांग करेंगे। ट्रांसपोर्ट, व्यापार मंडल से मीटिंग करके समर्थन की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों फार्म की यूनियन के आदेश देते कहा कि स्पीकर बाँध लीजिए, हर गली, हर कूचे, हर गांव, हर शहर में पंजाब बंद का आह्वान कीजिए कि 30 दिसम्बर को पंजाब बंद है। पंधेर ने कहा कि पंजाबियों ने आज भी रेल रोको को कामयाब किया है इसी तरह पंजाब बंद भी कामयाब करेंगे। उन्होंने पी.एम. मोदी को कहा कि आज रेल रोको आंदोलन हुआ जिसमें लाखों लोगों ने रेलें जाम करने के समर्थन में आए।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments