लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में फोकल पॉइंट इलाके में चाकूओं से गोद कर एक व्यक्ति का कत्ल करने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट करने के बाद व्यक्ति की हत्या की है। इलाके में लगे CCTV कैमरे आदि चैक कर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा है।
आरोपियों की पहचान सोनू कुमार निवासी टिब्बा रोड, बंटी निवासी टिब्बा रोड और लक्की निवासी टिब्बा रोड के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए जुआइंट कमिश्नर जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि मृतक का नाम सिद्धार्थ यादव था। मरने वाला फोकल पॉइंट फेस-8 में BH इंजीनियरिंग कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। वह 1 दिन पहले देर रात ढाबे से खाना खाकर वापिस फैक्ट्री जा रहा था। उसी समय अचानक तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस।
विरोध करने पर किए चाकूओं से वार
बदमाशों ने लूट की कोशिश की। सिद्धार्थ ने जब उनका विरोध किया तो वह उनसे झड़प करने लगे। बदमाशों ने उस पर चाकूओं से वार कर दिए। पुलिस ने सिद्धार्थ के चाचा राजू सिंह के बयानों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस ने मोटरसाइकल, 3 हजार, 2 झपटमारी किए मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। अदालत में पेश कर आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाएगा।