दिल्ली सरकार में नए मंत्रियों की एंट्री; इन विधायकों को मिल रहा मंत्री पद, केजरीवाल ने LG को नाम भेजे

0
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

New Ministers in Delhi Kejriwal Government: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। सरकार में नए मंत्रियों की एंट्री हो रही है। दरअसल, खबर है कि कालका जी विधानसभा से विधायक आतिशी और ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों के नाम LG को भेज दिए हैं। एलजी से मंजूरी के बाद दोनों विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं यह भी चर्चा है कि, केजरीवाल सरकार में मंत्रियों के विभाग भी इधर उधर किए जाएंगे।

आतिशी AAP पार्टी की काफी चर्चित नेता

आपको बतादें कि, आतिशी AAP पार्टी की काफी चर्चित नेता हैं। राजनीति में होने के साथ-साथ आतिशी एक शिक्षक भी हैं और मनीषा सिसोदिया के साथ दिल्ली की शिक्षा पर सलाहकार के रूप में काम भी कर चुकी हैं। आतिशी आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी हैं। वहीं विधायक सौरभ भारद्वाज वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं और पार्टी की तरफ से बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।
सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार के कई विभाग खाली

बतादें कि, सीबीआई की गिरफ्त में आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। सिसोदिया के साथ सत्‍येंद्र जैन ने भी मंत्री पद छोड़ दिया। मनीष सिसोदिया केरजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम के साथ-साथ करीब 18 विभागों का कार्यभार संभाल रहे थे। जबकि सत्‍येंद्र केजरीवाल सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे। सत्‍येंद्र जैन करीब 9 महीने पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

दिल्ली शराब नीति में सिसोदिया पर बड़ा एक्शन

मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में सीबीआई ने सिसोदिया पर बड़ा एक्शन लिया है। सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड हासिल की थी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments