चंडीगढ़ (The News Air) Old Pension Scheme को पंजाब के सरकारी कर्मचारी भूल ही जाएं क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से बजट में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं किया है l जिससे इशारा हो सके कि इस साल में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को Old Pension Scheme का फायदा मिलेगा।
बजट अनुमानों में साफ तौर पर बताया जाता है कि पेंशनर व मौजूदा कर्मचारियों के लिए कितने पैसे का प्रावधान किया गया है। बजट स्पीच में पंजाब के खजाना मंत्री हरपाल सिंह चीमा की तरफ से ऐसा कोई भी इशारा नहीं किया गया है और ना ही बजट डॉक्यूमेंट में कुछ ऐसा जिक्र है जिससे पंजाब के कर्मचारियों को लगेगी वित्त वर्ष 2023-24 में उनको पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल जाएगा।
पिछली सरकारों की तरह पेंशन का जिक्र
बजट स्पीच में पिछली सरकारों की तरह ही पेंशन का प्रावधान किया गया है। जिससे साफ हो रहा है कि इस साल भी रिटायर होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के तहत ही लाभ दिए जाएंगे। यह पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है।