केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा पर ED ने दर्ज किया केस,

0
केरल के CM की बेटी पर ED ने दर्ज किया केस, गैरकानूनी लेन-देने का आरोप

नई दिल्ली, 27 मार्च (The News Air) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है. उन पर एक मिनिरल फर्म के साथ गैरकानूनी लेन-देन का आरोप है. इस मामले में एसएफआईओ शिकायत ने दर्ज की थी. ये मामले आयकर विभाग की जांच में सामने आया था. जांच में पता चला कि कोच्चीन मिनिरल्स रूटाइल लिमिटेड ने वीणा की कंपनी एक्सालोजिक्स सॉल्यूशन्स को 2018-19 के बीच में 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि उस समय ये आईटी फर्म कोई सर्विस नहीं मुहैया करवा रही थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी की आईटी फर्म के साथ विवादास्पद खनन फर्म के साथ वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू की है.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसआईएफओ) पहले से ही उन लेनदेन की जांच कर रहा है, जिन पर कथित तौर पर अनुचित लाभ लेने का आरोप है. केरल में अलाप्पुझा और कोल्लम के तटीय क्षेत्रों से खनिज रेत खनन के लिए केरल सरकार की खनन फर्म है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments