Earthquake Signal: भूकंप के संकेतों को समझ जाते है पक्षी और जानवर, करने लगते है ऐसी हरकते

0
Earthquake Signal: Birds and animals understand the signs of earthquake, start doing such activities
Earthquake Signal: Birds and animals understand the signs of earthquake, start doing such activities

The News Air: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद वहां महाप्रलय, विनाश सा मंजर देखने को मिल रहा है। हजारों मौते और हजारों लोग घायल है। लेकिन क्या आपकों यह पता है की दुनिया में कही भी भूकंप आता है तो उससे पहले संकेत मिलने शुरू हो जाते है लेकिन उन्हें हम पहचान नहीं पाते है, ऐसे में जानवर और पक्षी इस संकेत को समझ जाते है।

जानवर छोड़ देते है अपना घर

जब भी भूकंप आने लगता है तो उसके पहले संकेत मिलने शुरू हो जाते है ऐसे में चूहे, सांप, नेवले और बिलों में रहने वाले सब अपना घर छोड़ कर भागने लगते है और अलग-अलग तरह की आवाज निकालने लगते हैं।

कुत्तों और पक्षियों को हो जाता है आभास

इतना ही नहीं पक्षियों को और कुत्तों को भी भूकंप के पहले आभास हो जाता है और वो अपनी अलग आवाज से लोगों के सचेत करते हैं। पक्षी अलग अलग आवाजे निकालते है और अपना घोसला छोड़ देते है। लेकिन इनके इशारों को हम समझ नहीं पाते है। इसके साथ ही मोबाइल के सिग्नल,टीवी, रेडियों के सिग्लन में भी गड़बड़ी शुरु हो जाती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments