Delhi Lal Qila Blast CCTV Footage : दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में एक दहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने इस धमाके की भयावहता को और बढ़ा दिया है। यह CCTV फुटेज लाल किला मेट्रो स्टेशन के अंदर का है, जो जमीन से करीब 40 फीट नीचे है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि धमाके का कंपन इतना जबरदस्त था कि पूरा अंडरग्राउंड स्टेशन बुरी तरह कांप गया।
यह तस्वीरें उस खौफनाक पल की गवाही दे रही हैं, जब i20 कार में सवार आतंकी डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ा लिया था। इस धमाके ने न सिर्फ सड़क पर तबाही मचाई, बल्कि 40 फीट नीचे मेट्रो स्टेशन तक धरती हिल गई।
मेट्रो स्टेशन में आया ‘भूकंप’
सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि स्टेशन के अंदर एक फूड शॉप पर कुछ लोग मौजूद हैं। तभी अचानक तेज कंपन होती है, मानो कोई बड़ा भूकंप आ गया हो।
धमाके के कंपन से दुकान पर रखे बर्तन और अन्य सामान जोर-जोर से हिलने लगते हैं। वहां मौजूद लोग बुरी तरह कांप जाते हैं और उनके चेहरों पर खौफ साफ देखा जा सकता है। घबराकर कुछ लोग गेट की तरफ भागते भी दिख रहे हैं।
दिल्ली ब्लास्ट अपडेट
लाल किला के पास धमाके का एक और CCTV वीडियो
धमाके से करीब 40 फिट नीचे तक हिल गयी थी धरती
जहां धमाका हुआ उसके ठीक नीचे लाल किला मेट्रो स्टेशन है.#delhinews #delhiblast pic.twitter.com/6OJqjs7Sv6— फुल बवाल (@M_fulbawal) November 15, 2025
गेट नंबर 1 के ठीक ऊपर हुआ था ब्लास्ट
यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के ठीक ऊपर सड़क पर हुआ था। आतंकी डॉक्टर उमर विस्फोटक से लदी i20 कार को इसी गेट के पास लेकर आया था।
यह फुटेज इस बात का सबूत है कि अगर यह धमाका किसी भीड़भाड़ वाले समय पर होता, तो सड़क के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन में भी भारी तबाही मच सकती थी।
श्रीनगर में भी धमाका, 9 की मौत
यह मामला कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में भी ऐसा ही एक ब्लास्ट हो गया है। इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और पूरा पुलिस थाना ध्वस्त हो गया है।
रात 11 बजे हुए इस धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकानों की खिड़कियां टूट गईं।
जानें पूरा मामला
श्रीनगर में हुआ यह धमाका कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि यह दिल्ली ब्लास्ट से ही जुड़ा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से जब्त किया गया विस्फोटक जांच के लिए जम्मू- कश्मीर ले जाया गया था।
उसी विस्फोटक की जांच के दौरान नौगाम पुलिस थाने में यह भीषण ब्लास्ट हो गया। दिल्ली और फिर श्रीनगर में हुए इन धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
लाल किला ब्लास्ट का CCTV फुटेज सामने आया, 40 फीट नीचे मेट्रो स्टेशन तक कांपी धरती।
-
फुटेज में मेट्रो स्टेशन के अंदर दुकानें और लोग कंपन से बुरी तरह हिलते दिख रहे हैं।
-
यह धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के ठीक ऊपर सड़क पर हुआ था।
-
दिल्ली से श्रीनगर जांच के लिए ले जाए गए विस्फोटक में भी ब्लास्ट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई।






