मैच के दौरान मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, बाबर आजम की तरफ गुस्से में थ्रो फेंका

0
Babar Azam vs Mohammad Amir
Babar Azam vs Mohammad Amir

Babar Azam vs Mohammad Amir: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में खेले गए दूसरे मैच के दौरान पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम और कराची किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने 2 रनों की जीत दर्ज करने के साथ सीजन की शानदार तरीके से शुरुआत की है. बाबर आजम जो पहली बार इस टीम की कप्तानी कर रहे थे उनके बल्ले से 40 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी देखने को मिली.

कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस मैच के दौरान अपनी गेंदों पर पिटाई के बाद खुद के गुस्से पर काबू नहीं रख पाए. दरअसल मोहम्मद आमिर के पहले ओवर में पेशावर जाल्मी की तरफ से ओपनिंग कर रहे मुहम्मद हैरिस ने शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. इसके बाद बाबर आजम ने भी पहले ओवर में शानदार कवर ड्राइव खेलते हुए आमिर के ओवर में दूसरा चौका बटोर लिया.

मोहम्मद आमिर इसके बाद पारी के 6वें ओवर में गेंदबाजी करने एक बार फिर से आए. इस दौरान उन्होंने एक गेंद लेग साइड की तरफ फेंकी जिसको बाबर ने आसानी से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस चौके को देखने के बाद आमिर साफतौर पर काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. इसके बाद अगली गेंद पर जब बाबर ने एक डिफेंसिव शॉट खेला जो सीधे आमिर के पास गया और उन्होंने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए बाबर की तरफ गेंद को थ्रो कर दिया. हालांकि गेंद सीधे विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में गई.

पीएसएल के इस सीजन का पहला मैच मोहम्मद आमिर के लिए गेंद से कुछ खास नहीं बीता जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवरों में 42 रन देने के साथ कोई भी विकेट हासिल नहीं किया. पेशावर जाल्मी की टीम ने बाबर आजम की शानदार पारी और टॉम कोल्हेर-कैडमोरे के 92 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 199 का स्कोर बना दिया था.

बाबर की तुलना टेलेंडर बल्लेबाज से की थी मोहम्मद आमिर ने

इस सीजन के शुरू होने से पहले मोहम्मद आमिर का एक बयान काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बाबर आजम को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्विता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जिताना है. मेरे लिए बाबर का सामना करना या किसी टेलेंडर बल्लेबाज का सामना करना एक जैसा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments