Drunk Punjabi Trucker California Accident: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य में एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया है। Drunk Punjabi Trucker California Accident के तहत सामने आए इस मामले में पंजाब के एक युवक ने ट्रक को तेज रफ्तार में चलाते हुए करीब 10 वाहनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 22 अक्टूबर को हुआ था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नशे में था ट्रक ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान 21 वर्षीय जशनप्रीत सिंह (Jashanpreet Singh) के रूप में की है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, सामने ट्रैफिक जाम होने के बावजूद उसने ब्रेक नहीं लगाए क्योंकि वह पूरी तरह नशे में धुत था। उसे कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो काउंटी (San Bernardino County) की पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि जशनप्रीत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था।

I-10 फ्रीवे पर हुआ भीषण हादसा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा I-10 फ्रीवे (I-10 Freeway) पर हुआ। ट्रक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क पर खड़ी कई कारों को बुरी तरह टक्कर मार दी। देखते ही देखते 10 से अधिक वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत सड़क को बंद कर राहत कार्य शुरू किया।
पहले भी पंजाब के युवकों से जुड़े हादसे
विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट बताती हैं कि जशनप्रीत सिंह 2022 में अवैध तरीके से अमेरिका गया था और यूबा सिटी (Yuba City) में रह रहा था। उसे पहले भी जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden Administration) ने कैलिफोर्निया सीमा पर पकड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया था।
इससे पहले, अगस्त 2022 में पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के हरजिंदर सिंह को भी कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत का दोषी पाया गया था। उस मामले में अदालत ने उसे 45 साल की सजा सुनाई थी।
पंजाबी युवाओं का अमेरिका में अवैध रूप से जाकर ट्रकिंग या ड्राइविंग में काम करना एक आम चलन बन गया है। कई मामलों में बिना उचित ड्राइविंग लाइसेंस या नशे की हालत में वाहन चलाने से हादसे बढ़ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन बार-बार चेतावनी जारी कर चुका है कि Illegal Immigrants in America अगर किसी भी कानून का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।
BREAKING: Another horror coming out of California. Jashanpreet Singh, the semi-truck driver who killed three people after being fund under the influence of drugs in a crash on I-10 in Ontario, CA yesterday, is a Punjabi Sikh illegal alien (Khalistani sympathizer) caught and… pic.twitter.com/EffRvx8Ljp
— DUKE (@nikaduke) October 23, 2025
मुख्य बातें (Key Points):
-
पंजाब के जशनप्रीत सिंह ने नशे में ट्रक चलाते हुए 10 वाहनों को मारी टक्कर।
-
कैलिफोर्निया I-10 फ्रीवे पर हुई दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत।
-
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था।
-
2022 में भी एक पंजाबी युवक को इसी तरह के हादसे में 45 साल की सजा मिली थी।






