Amritsar Drug Bust 2025 : अमृतसर (Amritsar) में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (Directorate of Revenue Intelligence – DRI) के एक अधिकारी सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4.4 किलो हेरोइन (Heroin) बरामद की गई है, जिसकी सप्लाई दुबई (Dubai) के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) से की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक इन सभी का पाकिस्तानी ड्रग तस्करों से सीधा संपर्क था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar) ने जानकारी दी कि सबसे पहले मंजीत सिंह (Manjeet Singh) निवासी रोहतक (Rohtak) और उसका साथी रवि कुमार (Ravi Kumar) निवासी फिरोजपुर (Firozpur) को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से हुई पूछताछ में कई और नाम सामने आए, जिनमें से अन्य छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी हैं — तलविंदर सिंह (Talwinder Singh), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अभिषेक (Abhishek), अर्शदीप (Arshdeep), अमित कुमार (Amit Kumar) निवासी ए डिवीजन, अमृतसर (A Division, Amritsar) और सतनाम सिंह (Satnam Singh) निवासी छेहरटा (Cheharta)।
पुलिस के अनुसार अमित कुमार हवाला चैनल के माध्यम से दुबई से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था और उस पैसे को भारत में ठिकाने लगाता था। जांच में सामने आया है कि मंजीत सिंह, जो हाल ही में DRI में भर्ती हुआ था, ने लालच में आकर अपनी पोस्ट का दुरुपयोग करते हुए ड्रग तस्करी में हाथ डाला।
कमिश्नर भुल्लर ने इसे एक बड़ी कामयाबी करार देते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान के ड्रग तस्करों से सीधे संपर्क में थे और भारत में नशे की बड़ी खेप को पहुंचा रहे थे। अब इस बात की जांच हो रही है कि यह हेरोइन किस-किस जगह सप्लाई की जाती थी और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
फिलहाल सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क की पूरी तह तक पहुंचा जा सके। यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी अलर्ट करने वाला है, क्योंकि इसमें एक सरकारी अधिकारी की संलिप्तता सामने आई है।