Jaish Women’s Wing : दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक नया और बेहद खतरनाक चेहरा सामने आया है—जैश-ए-मोहम्मद का ‘महिला विंग’। सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर यह बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, शाहीन को भारत में जैश के महिला संगठन “जमात-उल-मोमिनीन” की कमान सौंपी गई थी।
भारत में भर्ती और ब्रेनवॉश का मिला था जिम्मा
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन का काम भारत में महिलाओं की भर्ती करना, उन्हें ब्रेनवॉश करना और एक ऑपरेशनल नेटवर्क तैयार करना था। यह नेटवर्क सोशल मीडिया के जरिए धीरे-धीरे फैल रहा था और स्थानीय समर्थकों की मदद से काम भी शुरू कर चुका था। एजेंसियों का मानना है कि शाहीन लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में थी।
मसूद अजहर की बहन ने सौंपी थी जिम्मेदारी
खुफिया सूत्रों का कहना है कि शाहीन को यह मिशन सौंपने वाली कोई और नहीं, बल्कि जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर है। सादिया को पाकिस्तान में जैश के महिला विंग की चीफ माना जाता है। सादिया का पति यूसुफ अजहर (कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड) है।
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां डॉ. शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया कनेक्शन और उसके संभावित सहयोगियों को खंगाल रही हैं।
क्या है दिल्ली ब्लास्ट मामला?
यह जांच सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास एक कार में हुए जोरदार धमाके के बाद शुरू हुई है। इस ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सरकार ने UAPA के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिल्ली ब्लास्ट की जांच में जैश-ए-मोहम्मद के ‘महिला विंग’ का खुलासा हुआ है।
- फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद को इस विंग की कमान सौंपी गई थी।
- उसे यह जिम्मेदारी जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर ने दी थी।
- शाहीन का काम भारत में महिलाओं की भर्ती कर नेटवर्क तैयार करना था।






