चंडीगढ़, 25 दिसंबर (The News Air)– सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा वीरवार को गोहाना में महिला, किसान और युवाओं की आत्मनिर्भरता को समर्पित जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का उद्घाटन करेंगे। सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्रतिभाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ही स्थान पर सहकारी संस्थाओं की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसके आधार पर पात्र अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
आज यहां जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वीरवार को गोहाना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सहकारिता विभाग व सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री एवं गोहाना से विधायक डॉ अरविंद शर्मा शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यातिथि डॉ अरविंद शर्मा अभियान की शुरुआत में हैफेड वीटा, शुगर फेड, हरको बैंक व अन्य सहकारी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यह प्रदर्शनी पूरे आयोजन का केंद्र बिंदु है, क्योंकि इस प्रदर्शनी के माध्यम से सहकारी संस्थाएं आमजन को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी और उनसे जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे।
इसके बाद मुख्यातिथि दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हरियाणा राज्य सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुख्यातिथि का स्वागत करेंगे। हरकोफैड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा सहकारी गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी सांझा करेंगी। सांस्कृतिक टोली द्वारा सहकारिता पर जागरूकता गीत पेश किया जाएगा। जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान के मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पैक्स पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों व जिला भर से आए नागरिकों को संबोधित करेंगे। चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल्ज, आहुलाना की प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा आभार व्यक्त करेंगी। बुधवार को अधिकारियों ने समारोह की तैयारियों का जायजा भी लिया।