Donkey Route : अमेरिका (USA) के टेक्सास (Texas) से 205 भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष सैन्य विमान अमृतसर (Amritsar) पहुंचने वाला है। ये सभी लोग डंकी रूट (Donkey Route) के जरिए अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने करीब 5000 भारतीयों को डिपोर्ट करने का फैसला लिया है, जबकि पूरी लिस्ट में लगभग 18,000 नाम शामिल हैं।
क्या है डंकी रूट और इसका नाम कैसे पड़ा?
डंकी रूट शब्द पंजाबी भाषा से आया है, जहां ‘डंकी’ का अर्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर उछलकर जाना होता है। इस शब्द का उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो गैरकानूनी रास्तों से अमेरिका, ब्रिटेन (UK), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अन्य देशों में प्रवेश करते हैं।
इस प्रक्रिया में आमतौर पर ट्रैवल एजेंट्स की मदद ली जाती है, जो अवैध दस्तावेज तैयार कराकर अप्रवासन (immigration) में धोखाधड़ी करते हैं। कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग और गैंगस्टर भी इसी रास्ते का उपयोग कर देश छोड़कर भाग जाते हैं।
अमेरिका से लौट रहे भारतीय: कौन हैं ये लोग?
अमेरिका से निकाले जा रहे लोगों में अधिकांश पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिम उत्तर प्रदेश (Western UP) से हैं, जो बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका गए थे। हालांकि, कुछ डिपोर्ट किए गए व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी हो सकता है, जिसके चलते भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
-
भारतीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इन प्रवासियों की पृष्ठभूमि की जांच करेगी।
-
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें 100 से अधिक अपराधी और गैंगस्टर भी हो सकते हैं, जिनमें से 20 अमेरिका में ही सक्रिय थे।
-
भारत सरकार ने अमेरिका के साथ एक समझौते के तहत इन अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) को वापस लेने पर सहमति जताई है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, एनआईए करेगी जांच
गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय बताया है। एनआईए और पुलिस उन सभी डिपोर्ट किए गए लोगों की पहचान और सत्यापन करेगी, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड हो सकता है।
पंजाब सरकार का क्या कहना है?
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि जो लोग सामान्य प्रवासी हैं, उनके साथ मित्रवत व्यवहार किया जाएगा, लेकिन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी कहा: “अभी हमें यह भी पता नहीं कि कितने लोग आ रहे हैं और उनमें से किनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।”
किन राज्यों के लोग सबसे ज्यादा फंस रहे डंकी रूट में?
डंकी रूट का जाल सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu), तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में फैला हुआ है।
इस गैरकानूनी इमिग्रेशन प्रक्रिया में शामिल लोग भारी रकम खर्च करते हैं, लेकिन धोखेबाज ट्रैवल एजेंट्स और दलालों के कारण अक्सर या तो डिपोर्ट हो जाते हैं या फिर खतरनाक परिस्थितियों में फंस जाते हैं।
क्या सबक मिल रहा है?
डंकी रूट के जरिए विदेश जाने का खतरनाक ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई निर्दोष लोग फंस रहे हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को इस पर कड़ा नियंत्रण करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई भारतीय इस तरह की अवैध प्रक्रिया में शामिल न हो।








