नई दिल्ली, 15 मार्च (The News Air) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘द फिफ्थ एस्टेट’ है और यह 45 मिनट की है। डॉक्यूमेंट्री में सिख फॉर जस्टिस नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून भी शामिल थे।
निज्जर की मौत के तकरीब नौ महीने यह डॉक्युमेंट्री बाद 8 मार्च को रिलीज हुई थी। वहीं इसमें निज्जर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया। Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा यूट्यूब को भारत से इसकी पहुंच प्रतिबंधित करने का निर्देश देने के बाद वीडियो पर कार्रवाई की गई।
डॉक्यूमेंट्री में निज्जर की हत्या की फुटेज दिखाई गई। ये फुटेज पिछले साल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग के अंदर की थी। वही निज्जर को पिकअप ट्रक चलाते हुए देखा जा सकता है। पार्किंग स्थल के निकास द्वार के पास एक सफेद सेडान द्वारा उनके वाहन को रोके जाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।