Doctor Suicide in Satara – महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला डॉक्टर ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर ने अपने हाथ की हथेली पर ही सुसाइड नोट लिखा, जिसमें दो पुलिसकर्मियों पर रेप और मानसिक उत्पीड़न (Harassment) के गंभीर आरोप लगाए हैं।
होटल के कमरे में मिली लाश, हथेली पर लिखा आखिरी संदेश
घटना सतारा के फालटन इलाके की है, जहां डॉक्टर का शव एक होटल रूम में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली। मृतक डॉक्टर मूल रूप से बीड़ जिले की रहने वाली थी और फालटन के सरकारी अस्पताल में कार्यरत थी। हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में उसने लिखा कि दो पुलिस अधिकारी बीते पांच महीनों से उसका यौन शोषण कर रहे थे।
रेप और उत्पीड़न के आरोप, दो पुलिसवालों के नाम सामने
डॉक्टर ने अपने संदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बाडाने ने कई बार उसका रेप किया और प्रशांत बांकर नाम का दूसरा पुलिसकर्मी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा था। दोनों पुलिसकर्मी लगातार धमकाते और परेशान करते थे, जिससे डॉक्टर मानसिक रूप से टूट चुकी थी।
पुलिस और महिला आयोग ने शुरू की जांच
सतारा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और कहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा कि आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और सतारा पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया — ‘रक्षक ही भक्षक बन गए’
इस घटना पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो न्याय कौन देगा? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉक्टर की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार लगातार पुलिस को बचा रही है, जिससे अत्याचार बढ़ रहे हैं।”
महाराष्ट्र में हाल के वर्षों में पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों पर महिलाओं के उत्पीड़न और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप बढ़े हैं। यह मामला न सिर्फ सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि महिला सुरक्षा और न्याय के दावों के बीच जमीनी हकीकत कितनी भयावह है। डॉक्टर का यह कदम समाज और प्रशासन दोनों के लिए एक बड़ा झटका है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
महिला डॉक्टर ने सतारा के होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
-
हथेली पर लिखा सुसाइड नोट — दो पुलिसवालों पर रेप और उत्पीड़न का आरोप।
-
आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल बाडाने और पुलिसकर्मी प्रशांत बांकर के खिलाफ जांच जारी।
-
महिला आयोग ने जांच के आदेश दिए, SIT गठित।
-
कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाया पुलिस को बचाने का आरोप।






