DIG Bhullar Bribery Case : पंजाब पुलिस (Punjab Police) के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। CBI ने मामले से जुड़े बिचौलिए कृष्णु को पहली बार 9 दिन की रिमांड पर ले लिया है। यह फैसला भुल्लर की न्यायिक हिरासत खत्म होने से महज दो दिन पहले आया है। अब माना जा रहा है कि एजेंसी जल्द ही भुल्लर को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
CBI ने अदालत में बताया कि आरोपी के फोन और लॉकर से कई अहम सबूत मिले हैं। एजेंसी को कृष्णु के मोबाइल चैट में ऐसे सुराग मिले हैं जो केस की दिशा बदल सकते हैं।
कृष्णु की रिमांड क्यों जरूरी मानी गई
सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि कृष्णु से करीब 100 जीबी डेटा रिकवर करना है। उसके मोबाइल चैट में कई प्रभावशाली लोगों के साथ बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं। एजेंसी का कहना है कि यह पूछताछ भुल्लर से जुड़े रिश्वत नेटवर्क को उजागर कर सकती है।
हालांकि, कृष्णु के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी है और उसका उठना-बैठना अधिकारियों व प्रभावशाली लोगों के साथ सामान्य बात है।
विदेशों में संपत्तियों की जांच
CBI जांच में पता चला है कि भुल्लर ने ड्यूटी के दौरान लगभग 10 बार दुबई यात्रा की थी। एजेंसी ने उनका पासपोर्ट कब्जे में लेकर इन दौरों की जानकारी जुटाई है।
CBI सूत्रों के अनुसार, भुल्लर के नाम पर दुबई में 2, कनाडा में 3 फ्लैट, लुधियाना में 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा में 20 दुकानें हैं। एजेंसी को संदेह है कि उन्होंने यह संपत्तियाँ अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से अर्जित कीं और कुछ अन्य नामों पर खरीदीं।
16 अक्टूबर 2025 को CBI ने भुल्लर को एक व्यापारी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके घर से 7.5 करोड़ रुपए नकद, कीमती घड़ियाँ और कई लॉकर बरामद हुए थे।
मामले में सामने आया कि कृष्णु ने ही भुल्लर को शिकायतकर्ता व्यापारी से मिलवाया था। दोनों को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, और वे फिलहाल बुडैल जेल में बंद हैं।
कौन है कृष्णु
कृष्णु का असली नाम कृष्णु सिंह, मूल रूप से नाभा (Nabha) का रहने वाला है। उसकी मां का निधन हो चुका है, पिता निजी बिजली विभाग में काम करते हैं। उसकी पत्नी और एक 5 साल का बेटा है।
कृष्णु हॉकी का नेशनल प्लेयर रह चुका है और चंडीगढ़ की टीम के लिए सेंट्रल फॉरवर्ड खेलता था। ग्रेजुएशन के बाद वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था, लेकिन असफल रहने पर अफसरों से संपर्क बनाकर मिडिलमैन (बिचौलिए) का काम करने लगा।
व्यापारी से रिश्वत कनेक्शन
फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) के व्यापारी आकाश बत्ता (Aakash Batta) ने CBI को बताया कि वह कृष्णु को पहले से जानता था। कृष्णु ने ही DIG भुल्लर से उसकी मुलाकात करवाई थी और रिश्वत का सौदा तय करवाया था। CBI अब इस नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी है।
मुख्य बातें (Key Points):
-
CBI ने बिचौलिए कृष्णु को 9 दिन की रिमांड पर लिया, मोबाइल चैट में मिले अहम सुराग।
-
DIG भुल्लर पर रिश्वत, बेनामी संपत्ति और विदेशी फ्लैट्स के आरोप।
-
भुल्लर के पास 7.5 करोड़ नकद, महंगी घड़ियां और जमीनों के दस्तावेज बरामद।
-
कृष्णु हॉकी का राष्ट्रीय खिलाड़ी, अब अफसरों के बीच मिडिलमैन के रूप में सक्रिय।






