Urvashi Rautela : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच नोंक-झोंक की खबरें बीते दिनों खूब वायरल हुई थी। यह सब तब शुरू हुआ था जब उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने आरपी नाम के एक शख्स को होटल की लॉबी में पूरी रात इंतजार करवाया था।
लोगों को लगा की उर्वशी ने ऋषभ पंत का नाम लिया है। इसके बाद उर्वशी और ऋषभ के बीच इंस्टाग्राम वॉर भी शुरू हो गया था। हालांकि बाद में उर्वशी ने ऋषभ से माफी भी मांगी थी। लेकिन अब एक बार फिर उर्वशी रौटेला पर ऋषभ पंत का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है।
उर्वशी रौटेला का एक मेट्रोमोनियल एड वायरल हो रहा है। इसे देखर लग रहा है कि एक्ट्रेस एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर ही बातें कर रही हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उर्वशी क्रिकेटर की हाइट का मजाक उड़ा रही हैं। इस एड में वह कहती हैं, ‘मैं तमाम लोगों से मिली, जिनमें बिजनेसमैन, एक्टर और कुछ क्रिकेटर्स भी हैं और इनमें से कई तो ऐसे हैं जो मेरी हाइट के नहीं हैं।’
हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके सफाई दी है। उर्वशी का कहना है कि एड में जो भी दिखाया है वो केवल स्क्रिप्ट का हिस्सा था। उन्होंने कहा, ‘ये ब्रांड की कॉमन स्क्रिप्ट है, न कि किसी की ओर डायरेक्ट इशारा, पॉजिटिविटी फैलाओ। जिम्मेदार होने के नाते मैं समझती हूं कि ब्रैंड के एंबैसडर के रूप में लोगों पर इसका क्या असर पड़ सकता है।’
उर्वशी रौटेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में हनी सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘लव डोज 2.0’ में नजर आई थीं। उर्वशी जल्द ही जेएनयू, वेलकम 3, एनबीके109 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।