Punjab IAS and PCS Officers Transfer : पंजाब (Punjab) सरकार ने एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें तीन IAS और नौ PCS अधिकारी शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों की भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे सरकारी कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है।
संयम अग्रवाल (Sanyam Agrawal) को सेहत विभाग का विशेष सचिव बनाया गया
IAS अधिकारी संयम अग्रवाल (Sanyam Agrawal), जो वर्तमान में डायरेक्टर हायर एजुकेशन (Director Higher Education) के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब अतिरिक्त रूप से सेहत विभाग (Health Department) के विशेष सचिव (Special Secretary) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
पल्लवी (Pallavi) और सुखजीत सिंह (Sukhjeet Singh) को भी मिली नई जिम्मेदारियां
इसी तरह IAS अधिकारी पल्लवी (Pallavi), जो पहले विशेष सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता (Water Supply and Sanitation) और अतिरिक्त प्रमुख, जल आपूर्ति विभाग (Additional Head, Water Supply Department) के तौर पर कार्यरत थीं, अब उन्हें विशेष सचिव विद्युत विभाग (Power Department) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं, सुखजीत सिंह (Sukhjeet Singh) को अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (Health and Family Welfare) और आवास एवं शहरी विकास विभाग (Housing and Urban Development) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (New and Renewable Energy) तथा अनुसूचित जाति आयोग (Scheduled Castes Commission) में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे।
जगदीप सिंह सहगल (Jagdeep Singh Sehgal) को मिली लोकल बॉडी विभाग में बड़ी भूमिका
इसके अलावा PCS अधिकारी जगदीप सिंह सहगल (Jagdeep Singh Sehgal) को जाइंट डायरेक्टर लोकल बॉडीज (Joint Director Local Bodies) नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे शहरी निकायों से जुड़ी नीतियों के कार्यान्वयन और निगरानी में अहम भूमिका निभाएंगे।
आदेश में विस्तृत जानकारी
पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा जारी की गई आदेश की कॉपी में सभी ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। यह फेरबदल राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधारों और सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब सभी अधिकारी जल्द ही नए पदों पर कार्यभार संभालेंगे और अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ कार्य को गति देंगे।