जालंधर (The News Air) पंजाब के जालंधर शहर में एक उद्योगपति से 5 करोड़ रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। हिंद पंप के मालिक एवं फोकल पॉइंट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सिंह सग्गू को विदेशी नंबर से एक्सटॉर्शन कॉल आई है। फोन करने वाले व्यक्ति ने सग्गू को सीधी धमकी दी है कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनके सिर पर गोलियां मारेंगे।
आरोपी ने यह भी कहा है कि यदि पैसे न दिए तो सग्गू के परिवार को भी वह नुकसान पहुंचाएंगे। हैरानी की बात तो यह है कि कॉल सुनने के बाद जब नरिंदर सग्गू ने अपना फोन बंद कर दिया तो फिरौती मांगने वाले ने उनके बेटे के नंबर कॉल कर दी।
FIR की कॉपी।
दहशत में परिवार, दर्ज करवाई FIR
नरिंदर सिंह सग्गू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्हें 25 मई की रात को करीब 1ः30 बजे फिरौती के लिए कॉल आई थी। विदेशी नंबर से फिरौती मांगने वाले ने वॉट्सऐप पर कई बार कॉल की तो अंत में सग्गू ने फोन उठाया। धमकी भरा फोन आने के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। सग्गू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
साइबर सेल ने ट्रेस पर लगाया नंबर
पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे साइबर सेल को दे दिया गया है। नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही पता चल जाएगा कि किसने कहां से धमकी भरी कॉल की थी।