Delhi Pollution News GRAP-4 : दिल्ली-एनसीआर में कुदरत की दोहरी मार ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड के साथ-साथ खतरनाक Smog और धुंध ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। हवा की गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है। इसका सीधा असर अब आपके बच्चों के स्कूल और आपके दफ्तर के कामकाज पर पड़ने वाला है।
स्कूलों के लिए नया फरमान
बिगड़ते हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता दी है। दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने 13 दिसंबर को एक Notification जारी कर सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को अगली सूचना तक Online और Offline दोनों विकल्पों के साथ कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रदूषण का असर बच्चों की सेहत पर न पड़े और उनकी पढ़ाई भी न रुके।
नोएडा-गाजियाबाद में हाइब्रिड मॉडल
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों ने भी पढ़ाई के तरीकों में बड़ा बदलाव किया है। यहां कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से Online मोड में कराई जा रही है। वहीं, कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए Hybrid System अपनाया गया है। इसका मतलब है कि छात्र चाहें तो स्कूल आ सकते हैं या घर बैठे Online Classes से जुड़ सकते हैं। जो छात्र स्कूल आएंगे, उनके लिए Mask पहनना अनिवार्य होगा। हालांकि, 10वीं और 12वीं की Pre-Board परीक्षाएं पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी।
दफ्तरों में 50% हाजिरी का नियम
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बड़ों के कामकाज पर भी प्रदूषण का पहरा लग गया है। दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्षों को तो रोज आना होगा, लेकिन बाकी स्टाफ में से केवल 50% कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे। बाकी कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है। इसका उद्देश्य सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ और उनसे निकलने वाले धुएं को कम करना है।
प्राइवेट कंपनियों को सलाह
निजी कंपनियों (Private Sector) को भी प्रशासन ने सख्त सलाह दी है। उन्हें कहा गया है कि वे जहां तक संभव हो, कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शिफ्ट और टाइमिंग तय करें। Work From Home के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है ताकि कर्मचारियों की आवाजाही कम हो और बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके। प्रशासन द्वारा उठाए गए ये एहतियाती कदम बताते हैं कि हालात कितने गंभीर हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर।
-
कक्षा 5 तक के स्कूल कई जगह पूरी तरह Online हुए।
-
सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों की ही होगी उपस्थिति।
-
निजी कंपनियों को Work From Home को बढ़ावा देने की सलाह।






