नई दिल्ली, 03 फरवरी (The News Air) दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को उनके घर दिल्ली पुलिस पहुंची थी. वहीं शनिवार को दिल्ली पुलिस की Crime Branch की टीम Arvind Kejriwal के घर फिर पहुंची और पांच घंटे बाद वापस लौटी है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी दिया, जो कि सीएम ऑफिस में सर्व हुआ है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. इसी के बाद दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और उन्हें नोटिस थमाया है. टीम आप सरकार में मंत्री आतिशी के घर पर नोटिस देने जाएगी.
तीन दिनों के भीतर देना है जवाब: जानकारी के मुताबिक, सीए आवास पर शनिवार को दिल्ली पुलिस की Crime Branch की टीम पहुंची. इस दौरान टीम पांच घंटे वहां मौजूद रही. इसके बाद Crime Branch ने सीएम ऑफिस में नोटिस दिया. इस नोटिस का जवाब अगले तीन दिन के अंदर मांगा गया है. जवाब में दो सवालों के जवाब प्रमुखता से दिए जाने हैं.
1. जो आरोप लगाया गया है, उसके सबूत क्या हैं?
2. उन सात विधायकों के नाम बताएं, जिनके आधार पर आरोप लगाए गए हैं.
Atishi के घर भी जाएगी टीम : दिल्ली पुलिस की Crime Branch की टीम आप सरकार में मंत्री आतिशी के घर पर भी नोटिस देने जाएगी. इसके लिए रविवार सुबह 10 बजे का समय मुकर्रर किया गया है. टीम की ओर से जानकारी मिली है कि अगर आज यानी शनिवार की रात आतिशी दिल्ली वापस आ जाती हैं तो Crime Branch की टीम रविवार सुबह 10 बजे उनके घर जाएगी.
दिल्ली में नहीं तो कहां हैं Atishi?: दिल्ली Crime Branch की एक टीम मंत्री आतिशी के घर भी पहुंची, लेकिन पता चला कि वह चंडीगढ़ में हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस उनके घर नहीं पहुंची. अब टीम रविवार को आतिशी के घर जाएगी. दिल्ली Crime Branch के अधिकारी शुक्रवार को केजरीवाल को नोटिस देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन वह मौजूद नहीं थे.
आखिर क्यों CM Kejriwal के घर पहुंची दिल्ली पुलिस?: बता दें कि, Arvind Kejriwal ने हाल ही में दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में दिल्ली Crime Branch के अधिकारी शुक्रवार को केजरीवाल को नोटिस देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन वह मौजूद नहीं थे. दिल्ली पुलिस के नोटिस में Arvind Kejriwal से उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा गया है.
CM Kejriwal और आतिशी से क्या जानना चाहती है दिल्ली पुलिस?: दिल्ली Crime Branch की टीम Arvind Kejriwal और आतिशी से जानना चाहती है की उन्होंने किस आधार पर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने जो आरोप लगाया है उसके पक्ष में क्या-क्या सबूत मौजूद हैं. अगर कोई सबूत है तो उसे Crime Branch को मुहैया कराएं, जिसकी जांच की जाएगी. बता दें कि पिछले हफ्ते Arvind Kejriwal ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि उनकी पार्टी के 7 विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था. बीजेपी ने तुरंत उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया और इस संबंध में दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी.
क्या कहा है सीएम केजरीवाल ने और क्या लगाए आरोप?: Arvind Kejriwal ने 27 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया था कि भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा था, ‘पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है- कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 MLAs से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे’.
हमारे 7 विधायकों से बीजेपी ने किया संपर्क: Kejriwal का दावा: उन्होंने आगे लिखा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया.
‘हमारे सभी MLA मजबूती से साथ‘: हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे’. Arvind Kejriwal ने आगे लिखा था, ‘ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता AAP से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में AAP को हराना इनके बस की बात नहीं. तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं’.