Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल का ट्वीट, AAP का प्रदर्शन, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट (The News Air)

0
Delhi Excise Policy Case
Delhi Excise Policy Case
नई दिल्ली (The News Air): दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy case) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला लिया। उन्होंने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बड़ी बात कहते हुए कहा कि CBI के ज्यादातर अधिकारी गिफ्तारी के खिलाफ थे लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया गया है। वहीं दूसरी और आप का बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन (protest) की बात कही गई है।   

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। 

आज बीजेपी मुख्यालय के बाहर आप के विरोध पर विशेष सीपी (L&O) दीपेंद्र पाठक  ने कहा कि  कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रभावी और मजबूत पुलिस व्यवस्था जमीनी स्तर पर है। वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय थाने फतेहपुर बेरी से रिहा होने पर पर कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, अडानी से बीजेपी की दोस्ती-इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भले ही वे (बीजेपी) हमारे सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें, हमारी सरकार चलती रहेगी। बीजेपी की यह दोहरी नीति नहीं चलेगी।  

बता दें कि शहर के मध्य हिस्से में दिन के समय यातायात प्रभावित होने की भी आशंका है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी इस दिन को “काला दिवस” ​​के रूप में चिन्हित करेगी और सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय के पास धरना देंगे।” सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को शराब की बिक्री से संबंधित आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments