Delhi Crime : आपसी झगड़े में पति ने पत्नी को मारा चाकू, खुद ने भी किया सुसाइड

0
Delhi Crime

नई दिल्ली (The News Air) देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां  के स्वंतत्र नगर के एक घर में पति-पत्नी मृत पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद सुसाइड कर लिया। ये दोनों पिछले 3 दिनों से लड़ रहे थे।

जानकारी के अनुसार बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक व्यक्ति ने बुधवार को सुबह आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी और फिर फंदे से लटककर खुद भी आत्महत्या कर ली।

मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, जब उनका दल घटनास्थल पर पहुंचा तो व्यक्ति और उसकी पत्नी के शव घर में पड़े थे।  शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि दंपति के बीच सुबह लड़ाई हुई थी जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कथित रूप से चाकू घोंप दिया और बाद में खुद भी फंदे से लटक गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments