Delhi Red Fort Blast NIA Confirms Suicide Attack : दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। NIA ने पहली बार आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 10 नवंबर को हुआ कार धमाका एक ‘फिदा हमला’ (Suicide Attack) था। कार चला रहे डॉ. उमर उल नबी को एक ‘आत्मघाती हमलावर’ (Suicide Bomber) घोषित किया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के चांदनी चौक में हुए i20 कार ब्लास्ट को एक सुसाइड अटैक करार दिया है। इस खुलासे के बाद, एजेंसियां अब आतंकी डॉ. उमर के फरीदाबाद से दिल्ली पहुंचने तक के पूरे मूवमेंट को री-क्रिएट करने में जुट गई हैं।
इसके लिए एक पूरा रूट मैप तैयार किया जा रहा है, जिसमें 50 से ज्यादा CCTV कैमरों में कैद हुई i20 कार की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
जांच का मकसद यह पता लगाना है कि दिल्ली पहुंचने तक उमर से कौन-कौन मिला, किसने उसकी मदद की, या कोई उसका पीछा तो नहीं कर रहा था।
मलबे से मिलीं 9mm की 3 गोलियां, हथियार गायब
धमाके वाली जगह के मलबे से पुलिस को 9mm की तीन गोलियां मिली हैं, जिनमें से दो जिंदा कारतूस हैं।
हैरानी की बात यह है कि मौके से कोई हथियार नहीं मिला है, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि जली हुई कार के पास सिर्फ गोलियां कैसे पहुंचीं।
यह गोलियां आम नागरिकों को रखने की इजाजत नहीं है; इन्हें सिर्फ विशेष सुरक्षा यूनिट्स या परमिशन वाले लोग ही रख सकते हैं। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी जांच की गई, लेकिन उनका कोई कारतूस गायब नहीं मिला।
अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को समन
इस ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल के तार फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो समन भेजे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की गतिविधियों और उससे जुड़े लोगों के बारे में अहम सवालों के जवाब सिद्दीकी से ही मिल सकते हैं।
इससे पहले, UGC और NAAC की एक रिपोर्ट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के दो केस दर्ज किए थे। रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी के मान्यता दस्तावेजों में “बड़ी अनियमितताएं” पाई गईं।
30-40 किलो विस्फोटक, पिछली सीट पर रखा था बम
जांच में यह भी सामने आया है कि डॉ. उमर ने इस धमाके के लिए 30 से 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था।
यह पुष्टि हो चुकी है कि इसमें अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ, लेकिन धमाके को और खतरनाक बनाने के लिए इसमें अन्य केमिकल भी मिलाए गए थे।
विस्फोटक को कार की पिछली सीट पर रखा गया था, जिससे कार पूरी तरह खत्म हो गई और सिर्फ बोनट ही बचा। सूत्रों के मुताबिक, उमर ने सुनहरी बाग पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद विस्फोटक को वहीं तैयार किया था।
मुख्य बातें (Key Points)
-
NIA ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि दिल्ली लाल किला ब्लास्ट एक ‘सुसाइड अटैक’ था और डॉ. उमर एक ‘आत्मघाती हमलावर’ था।
-
आतंकी उमर का रूट मैप तैयार करने के लिए 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाली जा रही हैं।
-
मलबे से 9mm की 3 गोलियां (दो जिंदा कारतूस) मिली हैं, लेकिन कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
-
अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को पुलिस ने दो समन भेजे हैं; यूनिवर्सिटी पर पहले ही 2 FIR दर्ज हैं।






