Army Chief Upendra Dwivedi Delhi Blast Pakistan : दिल्ली के चांदनी चौक में 10 नवंबर को हुए आतंकी धमाके के बाद सरकार फुल एक्शन मोड में है और सेना पूरी तरह अलर्ट पर है। इस धमाके के तार भी पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली में आयोजित ‘चाणक्य डायलॉग’ कार्यक्रम में पाकिस्तान को बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है।
10 नवंबर को हुए इस फिदायीन हमले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही यह साफ हो गया था कि इसकी जांच आतंकी एंगल से ही होगी। अब सेना प्रमुख ने भी पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है।
‘आतंकी और आका, दोनों बराबर’
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत किसी भी परिस्थिति में लंबी लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने साफ किया कि दुश्मन चाहे पाकिस्तान हो या उसके समर्थित आतंकी, सेना हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है।
उन्होंने कहा, “हमारे लिए आतंकवादी और आतंकवाद के आका, दोनों एक बराबर हैं।”
‘दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा इशारा’
लाल किले के पास हुए धमाके का संदर्भ लेते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि हमारा ‘डिटरेंस’ (निरोधक क्षमता) काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, “यदि आतंकियों की ओर से कोई भी ‘बैरन चिट्ठी’ (बिना नाम की चिट्ठी) भी आ जाए, तो सेना पता लगा लेगी कि वो कहां से आई है। हमें पता है कि आखिर यह कौन कर सकता है और हमें किसे जवाब देना है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था’
पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए जनरल द्विवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था। 88 घंटों में हमने यह समझा दिया कि फिल्म तो अभी शुरू ही नहीं हुई है।”
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को सिखाया जाएगा कि एक जिम्मेदार देश अपने पड़ोसी के साथ कैसा बर्ताव करता है।
‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’
सेना प्रमुख ने अपना पुराना रुख दोहराते हुए कहा कि “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता,” यानी संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।
उन्होंने पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग पर भी हमला बोला। जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत किसी भी प्रकार की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान बार-बार परमाणु बम की धमकियां देता है, लेकिन वो सिर्फ बातों तक ही सीमित हैं।
‘4 साल चले या 4 महीने, सेना तैयार’
सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि युद्ध चाहे 4 महीने चले या 4 साल, भारतीय सेना हर हाल में तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी भी उसी हिसाब से होगी।
उन्होंने कहा कि यह डिटरेंस तभी काम करता है जब राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, सैन्य शक्ति पर भरोसा हो और पर्याप्त सैन्य क्षमता मौजूद हो, और फिलहाल हमारे पास ये तीनों चीजें हैं।
‘कश्मीर में 61% आतंकी पाकिस्तानी थे’
जनरल द्विवेदी ने बताया कि कश्मीर में पिछले 5 सालों में आतंकवाद में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में 61% पाकिस्तानी थे, जो यह साबित करता है कि सीमा पार से आतंक भेजने की साजिश लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से बदल रहे हैं और वहां के युवा भारत के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
-
उन्होंने कहा- “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था, फिल्म अभी शुरू नहीं हुई है।”
-
दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र कर बोले- ‘बैरन चिट्ठी’ भी आई तो पता है जवाब किसे देना है।
-
सेना प्रमुख ने कहा कि भारत पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता और लंबी लड़ाई के लिए तैयार है।






