Delhi Blast Case Dr Priyanka Sharma Rohtak : दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में नूंह से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर आतंकियों को फंडिंग देने के आरोप हैं। ये दोनों आरोपी भी अलफला यूनिवर्सिटी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
नूंह में जांच एजेंसियां पिछले तीन दिन से लगातार छापेमारी और रेड कर रही हैं, ताकि सभी संदिग्धों की पहचान कर दोषियों तक पहुंचा जा सके।
‘आतंकी का ठिकाना सील’
जांच एजेंसियों ने आतंकी उमर के ठिकाने वाले घर पर भी कार्रवाई की है। पुलिस ने संदिग्ध मकान को पूरी तरह सील कर दिया है और वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है।
एजेंसियों के रडार पर करीब 200 संदिग्ध लोग बताए जा रहे हैं। यह पूरा ब्लास्ट नेटवर्क नूंह, फरीदाबाद और दिल्ली तक फैला होने की जानकारी है।
‘रोहतक की डॉक्टर प्रियंका हिरासत में’
वहीं, इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक की डॉक्टर प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया गया है। उन्हें अनंतनाग से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जहां वह एमडी की पढ़ाई कर रही हैं।
‘परिवार का दावा- प्रियंका निर्दोष’
डॉक्टर प्रियंका को हिरासत में लिए जाने के बाद उनका परिवार भी सामने आया है। परिवार ने दावा किया है कि प्रियंका का आदिल (संभवतः किसी संदिग्ध का नाम) से कोई संबंध नहीं है।
परिवार का कहना है कि प्रियंका अनंतनाग मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं। उन्हें इस बात की जानकारी भी प्रियंका की रूममेट से मिली कि जांच एजेंसियां उन्हें पूछताछ के लिए लेकर गई हैं।
‘रात 9 बजे हुई थी आखिरी बात’
प्रियंका के परिवार ने बताया कि कल रात 9 बजे के करीब उनकी प्रियंका से बात हो रही थी, तभी उसने बताया कि कोई गेट पर आया है और वह देखकर आती है।
इसके बाद 9:05 बजे फोन कट गया। परिवार ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो फोन उठ नहीं रहा था। बाद में रात 11-12 बजे रूममेट से बात होने पर पता चला कि जांच एजेंसियां उन्हें ले गई हैं और उन्होंने प्रियंका से सिर्फ सामान्य बातचीत की थी कि वह कहां की रहने वाली हैं और एमबीबीएस कहां से किया है।
‘जांच में पूरा सहयोग करेंगे’
परिवार का दावा है कि प्रियंका का किसी भी आतंकी नेटवर्क से कोई संबंध नहीं है और वे इस पूछताछ में एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
दिल्ली ब्लास्ट में नूंह से 2 और लोग गिरफ्तार, इन पर आतंकियों को फंडिंग देने का आरोप है।
-
आतंकी उमर के ठिकाने वाले घर को पुलिस ने सील कर दिया है।
-
रोहतक की एमडी स्टूडेंट डॉक्टर प्रियंका शर्मा को अनंतनाग से हिरासत में लिया गया।
-
परिवार का दावा है कि प्रियंका निर्दोष है और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे।






