चंडीगढ़, 09 जून (The News Air)– पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस मौके सोमवार 10 जून को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते आज यहाँ सरकारी वक्ता ने बताया कि यह छुट्टी नैगोशीएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट- 1881 की धारा 25 के अंतर्गत की गई है। उन्होंने कहा कि 10 जून को सूबे भर के सभी सरकारी दफ़्तर, बोर्ड/ कारपोरेशन और सरकारी शैक्षिक अदारे बंद रहेंगे। इस सम्बन्धित परसोनल विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।