गुजरात,19 नवंबर (The News Air): मेहसाणा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ अंतिम संस्कार के बाद एक शख्स ज़िंदा घर लौट आया। कर्ज में डूबे ब्रजेश सुथार के लापता होने के बाद एक शव मिला जिसे परिवार ने उनका समझकर अंतिम संस्कार कर दिया।
गुजरात के मेहसाणा में बेहद अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक जिसकी 5 दिन पहले मौत हो गई थी। घर वाले उसका अंतिम संस्कार भी कर चुके थे। तेरहवीं के कार्ड भी छपने चले गए थे। ऐसे माहौल में अचानक वह शख्स आकर खड़ा हो गया जिसकी मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ था। अब घरवालों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि वे खुशी को कैसे सेलीब्रेट करें।
कर्ज की वजह से खुदकुशी की जताई गई आशंका
टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, मेहसाणा के विजापुर निवासी बृजेश सुथार जो 43 साल के हैं, शेयर ब्रोकर का काम करते हैं, बीते पांच दिनों से लापता थे। सुथार शेयर मार्केट में पैसा लगाते थे, इस वजह से उनपर भारी कर्ज भी था। परिजनों को इस बात की आशंका थी कि उन्होंने साहूकारों के तगादे से तंग आकर कोई बड़ा कदम न उठा लिया हो।
मरा हुआ शख्श लौटा घर
27 अक्टूबर से लापता हुए ब्रजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। इस दौरान पुलिस को साबरमती नदी में में एक लाश मिली जिसकी कद काठी ब्रजेश से मिलती जुलती थी। बीते कुछ दिनों में लापता लोगों की लिस्ट निकालकर शव की शिनाख्त कराई गई। इस दौरान ब्रजेश के परिजनों ने शव की सुपुर्दगी लेकर 10 नवंबर को उसका दाह संस्कार भी कर दिया। 14 नवंबर को विजापुर में ब्रजेश की आत्मा की शांति का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें तमाम लोग पहुंचे थे। वहीं 15 नवंबर को ब्रजेश जैसे ही घर पहुंचा, लोग सन्न रह गए। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेली है। इस बीच ये सवाल भी खड़ा हो गया है कि जिस सुथारे फैमिली ने जिस शख्स का अंतिम संस्कार कर दिया था, वह कौन है।