दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, निभाया था Aamir khan की बेटी का किरदार

0
दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, निभाया था Aamir khan की बेटी का किरदार
दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, निभाया था Aamir khan की बेटी का किरदार
 

Dangal Child Artist Death: बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्म दंगल में बबिता कुमारी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका फरीदाबाद के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था. एक्ट्रेस के निधन से सभी काफी सदमे में हैं. दंगल फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी और अपनी चुलबुली एक्टिंग से उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया था.

दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन, 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

अचानक कैसे हुआ निधन? : दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. इसके इलाज के लिए वे दवाइयां भी ले रही थीं. लेकिन दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था. सैक्टर 15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मसान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा.

आमिर खान की फिल्म से हुईं पॉपुलर : एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता फोगाट के रोल में नजर आई थीं. इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया था. वे फिल्म के पॉपुलर गाने बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है में भी फीचर हुई थीं. फिल्म में बबिता फोगाट की युवावस्था का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने प्ले किया था.

लाइमलाइट से रहती थीं दूर : एक्ट्रेस ने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में काम किया था. उन्होंने आमिर खान समेत कई बड़े स्टार्स संग काम किया था. लेकिन इसके बाद भी वे लाइमलाइट से कोसो दूर रहती थीं. वे सोशल मीडिया पर भी थीं लेकिन नवंबर 2021 से वे एक्टिव नहीं थीं. एक्ट्रेस 19 साल की हो चुकी थीं और उनकी देन एंड नाऊ फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments