नयी दिल्ली (The News Air): निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का 19 प्रतिशत बढक़र 156 करोड़ रुपये रहा। सीएसबी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक ने इससे पिछले वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय 583.17 करोड़ रुपये से बढक़र 762.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
सीएसबी का 31 मार्च, 2023 तक कुल कर्ज के प्रतिशत के रूप में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.26 प्रतिशत रह गयी। 31 मार्च, 2022 तक यह 1.81 प्रतिशत थी। वहीं इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.68 प्रतिशत से घटकर 0.35 प्रतिशत रह गया। केरल स्थित बैंक का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बढक़र 547 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 458 करोड़ रुपये कमाया था।