CR Kesavan Resigns From Congress: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीनियर नेता ने दिया इस्तीफा (The News Air)

0
congress,cr kesavan resigns from the congress,cr kesavan resigns,congress vs bjp,cr kesavan congress,congress lader resigns,cr kesavan quits congress,sr kesavan resigns,cr kesavan,indian national congress,c r kesavan,kesavan quits,congress vs aap,congress latest,cr kesavan news,congress party,modi vs congress,cr kesavan news today,who is cr kesavan,cr kesavan quits,kesavan quits congress,congress news,congress leaders,congress news today
congress,cr kesavan resigns from the congress,cr kesavan resigns,congress vs bjp,cr kesavan congress,congress lader resigns,cr kesavan quits congress,sr kesavan resigns,cr kesavan,indian national congress,c r kesavan,kesavan quits,congress vs aap,congress latest,cr kesavan news,congress party,modi vs congress,cr kesavan news today,who is cr kesavan,cr kesavan quits,kesavan quits congress,congress news,congress leaders,congress news today
नई दिल्ली (The News Air): कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के सीनियर नेता सीआर केसवन (CR Kesavan) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस निर्णय के लिए कई कारण भी बताये हैं। उन्होंने कांग्रेस की राजनीति पर सवाल खड़े किये और कहा कि अब उनके लिए यहां काम करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक बार पार्टी छोड़ने के बाद मुझे कांग्रेस के बारे में टिप्पणी करनी चाहिए। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में राजनीति की जा रही थी, उससे मैं सहज नहीं हूं और पार्टी छोड़ना ही सही है और आज मैंने वही किया। 

सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर कहा कि मैं पिछले 22 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं, लेकिन दुर्भाग्य से समय के साथ मुझे लगता है कि कांग्रेस में रवैया और दृष्टिकोण न तो रचनात्मक था और न ही ठोस। जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए थे। 

स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी (C Rajagopalachari) के पौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। केसवन ने कांग्रेस का साथ छोड़ने के साथ ही कई बड़े आरोप भी लगाए हैं। सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, यह निराशाजनक है। मैंने महसूस किया कि मेरा राजनीति करने का तरीका पार्टी के अनुरूप नहीं है। इसलिए मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में भी शामिल नहीं हुआ। मुझे लगा कि अब मैं यहां का नहीं रहा।  

उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि जब द्रौपदी मुर्मू जी के नामांकन की घोषणा की गई, तो कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि वह एक बुरे दर्शन का प्रतिनिधित्व करती हैं।  पार्टी के एक अन्य सदस्य ने कहा कि किसी भी देश को इस तरह का राष्ट्रपति नहीं मिलना चाहिए। इसी के साथ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में और पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments