इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
https://twitter.com/ANI/status/1651434463526813697
बता दे कि इलाज ले रहे ज्यादातर मरीजों की स्थिति सामान्य है। डॉक्टरों का कहना है कि नए मिल रहे संक्रमित मरीजों में मामूली, सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या आ रही है। इनका सिम्टोमैटिक इलाज हो रहा है। पांच से सात दिन में इलाज पूरा हो रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पर प्रीकॉशन पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)