Covid-19: कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में आये 9,355 केस, 26 मरीजों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

0
Covid-19
नई दिल्ली (The News Air): भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों patients under treatment) की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। 

इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

बता दे कि इलाज ले रहे ज्यादातर मरीजों की स्थिति सामान्य है। डॉक्टरों का कहना है कि नए मिल रहे संक्रमित मरीजों में मामूली, सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या आ रही है। इनका सिम्टोमैटिक इलाज हो रहा है। पांच से सात दिन में इलाज पूरा हो रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पर प्रीकॉशन पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments