चंडीगढ़ 2 अप्रैल (The News Air): : पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ ट्रिब्यूनल कोर्ट ने सीएम मान के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने बरनाला और मुल्लांपुर के टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की थी। पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ टोल कंपनी रोहन राजदीप ने चंडीगढ़ ट्रिब्यूनल कोर्ट में इन्हें न बंद करने की अपील की थी।
इससे पहले कंपनी ने पंजाब सरकार को कोरोना और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए दोनों टोल को 448 दिनों तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कंपनी की मांग को ठुकराते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था कि यह दोनों टोल प्लाजा 2 अप्रैल रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे। जिसके बाद कंपनी ने ट्रिब्यूनल कोर्ट का रुख किया था। इस केस की अगली सुनवाई अब 23 मई को होगी। तब के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बंद किए गए टोल प्लाजा खुले रहेंगे।