Rising Corona Cases in India : भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) एक बार फिर तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़े इस स्थिति को चिंताजनक बना रहे हैं। शनिवार सुबह तक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5755 हो चुकी है, जबकि अब तक 5484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 391 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं और इस अवधि में चार मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 59 पहुंच गई है।
मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले केरल (Kerala) में दर्ज किए गए हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 1806 है। दिल्ली (Delhi) में 665, गुजरात (Gujarat) में 717, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 622, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 577 और कर्नाटक (Karnataka) में 444 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 194, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 208 और राजस्थान (Rajasthan) में 108 केस सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इन बढ़ते मामलों के पीछे कुछ नए कोरोना वैरिएंट (Corona Variants) जिम्मेदार हैं, जिनमें एलएफ.7 (LF.7), एक्सएफजी (XFG), जेएन.1 (JN.1) और हाल ही में पहचाना गया एनबी.1.8.1 (NB.1.8.1) शामिल हैं। इन वैरिएंट्स के तेजी से फैलने की वजह से संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
पिछले 24 घंटों में केरल (Kerala), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही संक्रमण से जुड़ी मौतों की कुल संख्या 59 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान में देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या और स्थिति इस प्रकार है: हरियाणा (Haryana) में 87, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 72, पुडुचेरी (Puducherry) में 13, सिक्किम (Sikkim) में 16, झारखंड (Jharkhand) में सात, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 41, बिहार (Bihar) में 44, ओडिशा (Odisha) में 29, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आठ, पंजाब (Punjab) में 26, असम (Assam) में आठ, गोवा (Goa) में नौ, तेलंगाना (Telangana) में नौ, उत्तराखंड (Uttarakhand) में सात, चंडीगढ़ (Chandigarh) में दो, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तीन और त्रिपुरा (Tripura) में एक सक्रिय मामला दर्ज किया गया है।
मिजोरम (Mizoram) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में फिलहाल कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद आवश्यक है।