Comedian Jaspreet Singh Controversy: यूट्यूबर रणबीर अलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बाद अब कॉमेडियन जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ (Chandigarh) के प्रोफेसर पंडित धरेनवर राव (Pandit Dharanwar Rao) ने उनके खिलाफ एसजीपीसी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee – SGPC) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को शिकायत दर्ज कराई है। उन पर शो में अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है।
साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना है कि जसप्रीत की हरकतें सिखों की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं और सिख संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने अपने पत्र में तीन मुख्य बिंदु उठाए हैं। इससे पहले प्रोफेसर राव पंजाबी गानों में शराब और बंदूक संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। वहीं, उनकी याचिका पर हाईकोर्ट (High Court) ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए थे।
शिकायत पत्र में उठाए गए मुख्य बिंदु
भारत के मशहूर शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले जसप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि पगड़ीधारी सिख होने के बावजूद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका ऐसा करना सभी पगड़ीधारी सिखों का अपमान है।
ओटीटी (OTT) और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किशोरों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
यह सिख संस्कृति के मूल्यों के खिलाफ जाता है।
शो में शामिल पंजाबी युवकों पर आता है तरस
इससे पहले रणबीर अलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के भद्दे कमेंट वाले शो को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) का कहना था कि पहले तो मैं धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने आप लोगों का जमीर जगाया और फिर दुख प्रकट करना चाहता हूं कि आप लोगों की गैरत की जो ऊंचाई है वह इतनी बढ़ चुकी है कि आपको बहुत देर बाद कोई बात पिंच की है। इन लोगों ने एक ऐसा शो बनाया जो बहुत गंदा था।
जिसका जिक्र भी नहीं कर सकते हैं। उसमें बेचारी लड़कियां बैठी हुई थीं। उनके ऊपर तरस करता हूं। उसमें एक-दो हमारे सरदार बैठे थे, जिन पर लड़कियों से ज्यादा तरस आता है। वह लोग इतना गिर गए, उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी चाहिए या उनकी जमीर मर नहीं गई है, दबा दी गई है। अभी भी जाग जाओ, अभी आपकी जमीर को अलार्म मिला है।